मायावती पर ‘अनैतिक’ टिप्पणी करने वाली भाजपा विधायक से महिला आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

डीएन ब्यूरो

मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने वाली बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण भी मांगा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह
बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह


नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती की तुलना कथित तौर पर किन्नर से करने संबंधी बयान की निंदा करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को भाजपा विधायक साधना सिंह को नोटिस जारी कहा कि वह अपनी इस ‘अनैतिक, अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना’ टिप्पणी पर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें। आयोग ने साधना सिंह के कथित बयान से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि यह टिप्पणी ‘बेहद आक्रामक, अनैतिक है तथा यह महिलाओं की गरिमा और सम्मान का अनादर करती है। उसने कहा आयोग जिम्मेदार पर पर बैठे लोगों की ओर से दिए जाने इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान की निंदा करता है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर साधा निशाना, मायावती पर की गई टिप्पणी का दिया करारा जवाब 

 

महिला आयोग ने कहा कि भाजपा विधायक नोटिस मिलने के बाद अपने कथित बयान के संदर्भ में आयोग को संतोषजनक स्पष्टीकरण दें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मुगलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें: मायावती पर दिए गए अभद्र बयान का अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार.. कहा- ये देश की महिलाओं का अपमान 

उन्होंने बसपा प्रमुख का जिक्र करते हुए कहा, "हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष। इनको तो अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता। जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ लेकिन कुर्सी पाने के लिए उसने अपने सारे सम्मान को बेच दिया। ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं।" साधना ने आरोप लगाया था, "वह महिला नारी जात पर कलंक हैं । जिस महिला की आबरू को भाजपा के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए अपमान को पी लिया। ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। वह ना नर है, ना महिला है, उसकी किस श्रेणी में गिनती करनी है।" 

बयान पर विवाद खड़े होने और चौतरफा आलोचना के बाद साधना ने माफी मांग ली थी। (भाषा)
 










संबंधित समाचार