देश के निर्यातकों के लिए इंडिया बिजनेस पोर्टल की लांचिंग, जानिये इन सुविधाओं के बारे में
अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को ई-वाणिज्य प्लेटफॉर्म 'इंडिया बिजनेस पोर्टल' का उद्घाटन किया जो भारतीय निर्यातकों और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के बीच कारोबार सुगम बनाने के लिए विकसित किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को ई-वाणिज्य प्लेटफॉर्म 'इंडिया बिजनेस पोर्टल' का उद्घाटन किया, जो भारतीय निर्यातकों और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के बीच कारोबार सुगम बनाने के लिए विकसित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोहिमा में हॉर्नबिल महोत्सव का किया उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें
इंडिया बिजनेस पोर्टल को भारतीय निर्यातकों के शीर्ष संगठन फिओ ने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली फर्म ग्लोबल लिंकर के साथ मिलकर विकसित किया है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
फिओ की इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह डिजिटल बाजार मंच फर्म स्तर के क्रेताओं और विक्रताओं (बी2बी) के लिए हैं। इससे छोटी और मझौले निर्यातकों को फायदा होगा इससे भारत के हस्तशिल्पियों और किसानों को भी वैश्विक खरीदारों के सामने प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। (वार्ता)