खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहेंगे राजधानी दिल्ली के सभी स्टेडियम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का आज निर्णय लिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2022, 1:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का आज निर्णय लिया।  खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को जल्दी बंद कर दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में असुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का निर्णय लिया।श्री सिसोदिया ने अपने ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है जिसमें कहा गया है कि आईएएस अधिकारी को अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए त्यागराज स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए शाम सात बजे बंद कर दिया जाता है।

सरकार ने तत्काल इस ख़बर का संज्ञान लिया और स्टेडियम के समय को खिलाड़ियों के लिए बढ़ा दिया।ग़ौरतलब है कि यहां के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले ऐथलीट और कोच पिछले कुछ महीनों से परेशान थे ।

उनका आरोप था कि शाम 7 बजे से पहले उनको ट्रेनिंग खत्म करके स्टेडियम खाली करने को कह दिया जाता है, जिससे उनकी प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा था। एक अख़बार की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाम क़रीब 7.30 बजे वहां टहलने आते हैं और साथ में उनका कुत्ता भी होता है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.