Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस बोली- नफरत के खिलाफ मौहब्बत की जीत

शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2023, 6:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। इस आदेश के बाद से कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के शीघ्र बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। पार्टी ने कहा कि यह फैसला नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हैष

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज का दिन खुशी का दिन है. लोकसभा स्पीकर को आज ही चिट्ठी लिखूंगा. हमारे सदन में हमारे संविधान में लिखा है। सत्यमेव जयते! आज साबित हुआ है राहुल गांधी पर साजिश नाकामयाब हुआ है।

उन्होंने कहा कि राहुल जी के लिए आज सुबह ही हमने प्रार्थना की थी. ये जीत सत्य की जीत है। अब राहुल गांधी रुकने वाले नहीं हैं। संसद परिसर में हर जगह आपको 'सत्यमेव जयते' दिखेगा. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते।"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। यह सच्चाई और न्याय की जीत है।"

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो. राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है।"

Published : 
  • 4 August 2023, 6:21 PM IST

Related News

No related posts found.