5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर सामने आया संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह अहम बयान

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी के साथ भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक नए दौर की शुरुआत होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 June 2022, 1:29 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी के साथ भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक नए दौर की शुरुआत होगी।

उन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के तौर-तरीकों को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी देने के निर्णय की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के तहत 72 गीगाहर्ट्ज की रेडियो वेव की जुलाई महीने के अंत तक बिक्री की जाएगी।

स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई 2022 से शुरू होगी।

मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र, कृषि, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में उपयोग वाली नए दौर की एप्लिकेशन मसलन मशीन से मशीन संचार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), कृत्रिम मेधा (एआई) में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए  निजी उपयोग वाले नेटवर्क  की स्थापना और विकास को मंजूरी देने का भी निर्णय लिया।

वैष्णव ने ट्वीट किया भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक नए दौर की शुरुआती, 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की घोषणा।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज स्पेक्ट्रम नीलामी की जो घोषणा हुई है वह भारत के 5जी परिवेश के विकास का एक अहम हिस्सा है।  (भाषा)

Published : 
  • 16 June 2022, 1:29 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement