Covid-19 in India: देश में कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिये कोरोना की ताजा स्थिति के बार में

पिछले 24 घंटों में 1,675 नये मामले सामने आए हैं तथा 31 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,490 हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2022, 12:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मंगलवार को बीते दिन के मुकाबले कमी आई है, पिछले 24 घंटों में 1,675 नये मामले सामने आए हैं तथा 31 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,490 हो गयी।नये मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 40 हजार 068 तक पहुंच गई है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में नौ की बढ़ोत्तरी होने से अब इनकी संख्या 14,841 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,635 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 737 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 98 बढ़कर 3,928 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 353 बढ़कर 64,77,524 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 31 बढ़कर 69,617 हो गयी।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 75 बढ़ने से कुल संख्या 1,978 तक पहुंच गयी है। वहीं, 133 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,33,176 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,856 पर स्थिर है।देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 34 बढ़कर 884 हो गयी है।

राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या में 88 का इजाफा होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 20,54,361 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 23,519 पर स्थिर है।राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या 28 बढ़कर 508 हो गयी। कोविड को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 24 बढ़कर 12,75,163 पहुंच गयी। मृतकों का आंकड़ा 9,554 पर स्थिर है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.