Corona Update: 24 घंटो में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, जानें ताजा आंकड़े

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या और मौत की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

Updated : 25 April 2020, 10:56 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है। देश में कोरोना पॉजिटव मामलों की संख्या जहां 24 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 5063 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 20.57 फीसदी है।

यह भी पढ़ें: आज से गैर-जरूरी दुकानें भी रहेंगी खुली, लेकिन कुछ ये शर्तें रहेगी लागू 

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,429 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गयी और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 57 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 775 हो गया है।

यह भी पढ़ें: सरकार की राहत के बाद भी इन इलाकों में रहेंगे दुकानों के शटर डाउन, नहीं मिली कोई छूट

 कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 314 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 5063 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 387 की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आंकड़े 6,817 पर पहुंच गए।

Published : 
  • 25 April 2020, 10:56 AM IST

Advertisement
Advertisement