COVID 19 News in India: भारत में नए कोरोना केस घटे, लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं, जानिए ताजा आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जानिए पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2021, 11:05 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। हालांकि कोरोन के हर रोज सामने आ रहे मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई लेकिन मौत का ग्राफ फिर बढ़ गया। कोरोना के संक्रमण के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस ने भी देश की चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड 19 के 2,57,299 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 हुई। 4,194 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,95,525 हो गई है। 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,58,895 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,33,72,819 हुआ। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 87.76 फीसदी हो गई।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.12 फीसदी पर आ गई है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16112 कम होकर 369673 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 44493 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5070801 हो गई है जबकि 1263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 86618 हो गया है।

दिल्ली में कोरोना वायरस से राहत मिलती दिखाई दे रही है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंच गया है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा। 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर का सूचक है।

Published : 

No related posts found.