COVID 19 News in India: कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज, जानिए क्या है पिछले 24 घंटों का आंकड़ा

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। जानिए पिछले 24 घंटे के आंकड़े डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज (फाइल फोटो)
कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में ढाई लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से काफी नीचे आ गए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड 19 के 2,40,842 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हुई। 3,741 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। 3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,50,04,184 हो गया है।
 


दिल्ली में कोरोना के केस घट रहे हैं। बीते 24 घंट में शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2,260 मामलों पुष्टि हुई। दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, बीते दिन कोरोना से 182 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है। अच्छी बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट कम होकर 3.58% हो गया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने इसकी वजह वैक्सीन की कमी को बताया है।

एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ म्यूकोरम्यकोसिस यानी ब्लैक फंगस। कोरोना से उभर भी नहीं पाए थे कि ब्लैक फंगस की बीमारी पैर पसारने लगी है। कई राज्यों में इसकी गंभीरता को देखते हुए महामारी घोषित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार