बस्ती: चुनाव से पहले क्षत्रिय समाज ने खेला बड़ा दांव, भाजपा छोड़कर साइकिल पर सवार हुए कई लोग

बस्ती जनपद में क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा को छोड़कर सपा में शामिल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2024, 10:41 AM IST
google-preferred

बस्ती: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच क्षत्रिय समाज के कई लोग भाजपा का साथ छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने सभी लोगों को सपा में सदस्यता दिलाई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बस्ती जनपद में बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी नेता राज मोहन सिंह ‘राजू’ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने उपस्थित लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और आवाहन किया कि सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर सपा और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे।

सपा और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने क्षत्रिय समाज के लोगों का सपा में स्वागत करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही देश में परिवर्तन की लहर तेज हो गई है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया है कि मतदाता इस बार भाजपा का मुखर विरोध कर रहे हैं और उनके जुमलों से ऊब चुके हैं। युवा बेरोजगार, किसान, महिलायें, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी के साथ ही सभी वर्गो के लोग बदलाव का फैसला ले चुके हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और बाबा साहब का संविधान बचाने का चुनाव है। इण्डिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट हैं और मतदाता पूरी तरह से बदलाव लेकर आयेंगे, सबके सहयोग से सपा को जीत मिलेगी।

सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने पार्टी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र और बाबा साहब का  संविधान बचाने के लिये यह चुनाव मतदाता स्वयं लड़ रहे हैं। 

बेरोजगार युवा पेपर लीक से परेशान और आहत हैं, अग्निवीर योजना से नौजवान नाराज हैं और मोदी सरकार में मंहगाई ने कमर तोड़ दिया है। महिलायें मंहगाई से त्रस्त हैं और सर्व समाज बदलाव लेकर आयेगा।