नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सरकार के इस बड़े फैसले का किया स्वागत

डीएन ब्यूरो

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने तीन दशक से भी अधिक समय बाद लाल चौक के पारंपरिक मार्ग से मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति देने संबंधी सरकार के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला


श्रीनगर:  नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने तीन दशक से भी अधिक समय बाद लाल चौक के पारंपरिक मार्ग से मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति देने संबंधी सरकार के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी हटाने और जामिया मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति देने की भी मांग की।

अब्दुल्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। साथ ही, हमें उम्मीद है कि सरकार अन्य कदम भी उठाएगी। मीरवाइज उमर फारूक को भी रिहा किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि जामिया मस्जिद में बिना किसी रोक-टोक के फिर से नमाज की अनुमति दी जानी चाहिए।

शहर में भारी यातायात जाम के कारण अब्दुल्ला को सुबह गुपकर रोड स्थित अपने आवास से अपने कार्यालय नवा-ए-सुबह तक पैदल चलना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पैदल चलकर कार्यालय जाना बेहतर समझा क्योंकि मेरे सुरक्षा वाहनों की मौजूदगी से लोगों को ज्यादा असुविधा होती।’’

जम्मू कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कि भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं का सामना करने से डरती है।

उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग से कहा है कि यदि आप विधानसभा चुनाव अलग से नहीं करा सकते हैं, तो लोकसभा चुनाव के साथ करा लें।'










संबंधित समाचार