Nepal: सड़क दुर्घटना में चार भारतीयों की मौत

नेपाल के बागमती प्रांत के एक सुदूर क्षेत्र में एक कार के नाले में गिर जाने से चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

Updated : 12 April 2023, 8:59 PM IST
google-preferred

काठमांडू: नेपाल के बागमती प्रांत के एक सुदूर क्षेत्र में एक कार के नाले में गिर जाने से चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई जब उस कार के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार सिंधुली जिले के कमला माई नगर पालिका में बनेपा बर्दिबास राजमार्ग से करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

खबर के अनुसार, चारों मृतक पुरुष हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने जिले के पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल के कार्यालय के हवाले से कहा कि बिहार के पंजीकरण नंबर वाली कार काठमांडू जा रही थी और उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिलवाल ने कहा कि सिंधुली अस्पताल ले जाए गए एक अन्य घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।

खबर के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए धुलीखेल अस्पताल ले जाया गया। दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र होने के कारण दुर्घटनास्थल से मृतकों के शव नहीं निकाले जा सके हैं।

खबर में सिलवाल के हवाले से कहा गया है, ‘‘दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगेगा। इसलिए शवों को बाहर निकालने में मुश्किल होगी।’’

उन्होंने कहा कि शवों को निकालने के लिए नेपाल सेना की मदद मांगी गई है और टीम घटनास्थल पर जा रही है।

Published : 
  • 12 April 2023, 8:59 PM IST

Related News

No related posts found.