NEET UG Result 2021: एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम घोषित किया, जानिए कौन-कौन रहा टॉपर

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम अब neet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। जानिए इस साल कौन रहा टॉपर। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 November 2021, 11:20 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है।

स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनईईटी परीक्षा के परिणाम सोमवार रात घोषित किए गए, जिसमें तीन उम्मीदवारों ने पूरे अंक प्राप्त किए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर लास्ट आंसर की जारी की है, जबकि परिणाम सीधे उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर भेज दिए गये हैं।

15 उम्मीदवारों का परिणाम गलत कार्यों में सम्मिलित होने के कारण कैंसिल कर दिया गया है। रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। 

 उत्तर प्रदेश आगरा के निखर बंसल को ऑल इंडिया पांचवीं रैंक मिली है। निखर ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ 720 में 715 अंक प्राप्त किए हैं। निखर के अलावा अन्य टॉपर्स की जानकारी भी जल्द मिलने वाली है। एनटीए ने स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के परिणाम को ईमेल के माध्यम से वितरित किया है।

बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से परीक्षा का आदेश देने वाले बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के बाद एनटीए ने परिणामों की आज घोषणा की। प्रवेश परीक्षा सितंबर में देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Published : 
  • 2 November 2021, 11:20 AM IST

Related News

No related posts found.