NEET UG 2024: 5 मई को 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे नीट यूजी, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

डीएन ब्यूरो

नीट परीक्षा का आयोजन कल यानी 5 मई रविवार को होने जा रहा है। देशभर के 24 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: देशभर में 5 मई को मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) परीक्षा आयोजित होने जा रही है। देश की 706 मेडिकल, 323 बीडीएस समेत कॉलेज में 2.10 लाख से ज्यादा सीट पर एडमिशन पाने के लिए देशभर में से करीब 24 लाख से ज्यादा छात्र नीट यूजी का एग्जाम देंगे।

यह भी पढ़ें: नीट-यूजी की परीक्षा पात्रता मानदंड में संशोधन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए यूजी नीट का आयोजन साल में एक बार पूरे देश में होता है। नीट यूजी के एक्सपर्ट उमेश गुर्जर ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, साथ ले जाना ना भूलें। 

छात्र ध्यान दे कि एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5.20 तक रहेगा। याद रखें 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

यूजी नीट एग्जाम में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए पेपर मिलते ही पहले सरल फिर मध्यम और बाद में मुश्किल MCQ हल करें। 

एग्जाम के आखरी समय में उन टोपिक्स पर ज्यादा ध्यान ना दें, जिनकी तैयारी ना हो या कम हो। एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से दो घंटे पहले पहुंचे। इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर कोई ऐसी चीज न ले जाएं जो प्रतिबंधित हो क्योंकि इससे आपका टाइम खराब होगा।

ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो लगी हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं।

आधार कार्ड को एनटीए द्वारा प्रमुख्ता दी जाएगी। इसकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। इसके अलावा पानी की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और अगर कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाना होगा। अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस बिल्कुल भी न लाएं।

परीक्षार्थी किसी भी हल्के रंग की ड्रेस पहन सकता है। ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कोई मेटल बटन नहीं हो और हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। फुल आस्तीन की शर्ट न पहन कर जाएं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं।

आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है। परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है तो उसे 11ः30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी।

जानकारी के अनुसार नीट यूजी एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होता है, जिसमें 180 एमसीक्यू पूछे जाते हैं। छात्रों को एग्जाम में 200 मिनट का समय दिया जाता है। नीट यूजी की एग्जाम का परिणाम जून में घोषित होगा, जिसके बाद काउंसलिंग की शुरुआत होगी।










संबंधित समाचार