NEET Controversy: नीट पेपर लीक मामले में बिहार के 9 परीक्षार्थी कटघरे में, EOU ने पूछताछ के लिये बुलाया

डीएन ब्यूरो

नीट परीक्षा को लेकर विवादों का दौर जारी है। बिहार में ईओयू में 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिये बुलाय है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीट पेपर लीक
नीट पेपर लीक


पटना: मेडिकल परीक्षा नीट को लेकर विवादों का दौर जारी है। नीट परिणाम पर उठ रहे सवालों के साथ ही नीट पेपर लीक की खबरें भी सुर्खियों में है। पेपर लीक को लेकर बिहार के कुछ परीक्षार्थी संदेह के घेरे में है, जिनसे पूछताछ की जायेगी। 

नीट पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है और उन्हें साक्ष्य समेत EOU दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है। इन छात्रों के नाम और नंबर सॉल्वर गैंग के सदस्यों से ईओयू को मिले थे, जिसके बाद इन संदिग्ध छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

देश भर में 5 मई को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिये आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में 24 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। नीट परीक्षा परीणाम में बड़ी संख्या में छात्रों के टॉपर्स बनने के बाद नीट पेपर लीक की बातें सामने आई है।  

पेपर लीक के दावों की जांच कर रही बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) बिहार में 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है और उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। 










संबंधित समाचार