NEET 2023: नीट यूजी के लिए रिकार्ड छात्रों की भीड़, जानिये मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कितने मिले आवेदन

डीएन ब्यूरो

मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2023 के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें करीब 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, 12 लाख महिला अभ्यर्थी
रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, 12 लाख महिला अभ्यर्थी


नयी दिल्ली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2023 के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें करीब 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, कुल 20.87 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 लाख अधिक है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल महिला उम्मीदवारों की संख्या, पुरूष उम्मीदवारों की तुलना में अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल 11.8 लाख महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है, जबकि इसकी तुलना में 9.02 लाख पुरूष उम्मीदारों ने पंजीकरण कराया है।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात मई को होगा।

यह भी पढ़ें | जानिये, महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर किस मास्टर ब्लास्टर के हैं कायल










संबंधित समाचार