NCP in court: शरद पवार ने अजित पवार गुट को असली राकांपा के रूप में मान्यता देने के फैसले को न्यायालय में चुनौती दी

डीएन ब्यूरो

शरद पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शरद पवार
शरद पवार


नयी दिल्ली: शरद पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

शरद पवार ने यह याचिका वकील अभिषेक जेबराज के माध्यम से सोमवार शाम को अपनी व्यक्तिगत हैसियत से दायर की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले अजित पवार गुट ने वकील अभिकल्प प्रताप सिंह के जरिए एक कैविएट दायर की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर शरद पवार समूह शीर्ष अदालत में जाता है तो उसके पक्ष में कोई एकतरफा आदेश पारित न किया जाए।

निर्वाचन आयोग ने छह फरवरी को घोषणा की थी कि अजित पवार गुट ही असली राकांपा है। इस घोषणा से पार्टी संस्थापक शरद पवार को बड़ा झटका लगा।

आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को राकांपा का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया।

 










संबंधित समाचार