एनसीबी ने करोड़ों की दवा तस्करी में फिल्म निर्माता को किया गिरफ्तार, जानिये पूरी कहानी

एनसीबी ने देश से बाहर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की दवाओं की तस्करी करने के आरोप में एक फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया गया है।।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2024, 7:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एनसीबी ने देश से बाहर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की दवाओं की तस्करी करने के आरोप में एक फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी के मुताबिक तमिल फिल्म उद्योग में काम कर चुके डीएमके के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक 15 फरवरी से फरार हैं। सादिक तिरुवनंतपुर, मुंबई, पुणे और हैदराबाद होते हुए जयपुर भाग गया था।

यह भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar Trailer: ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, जानिये खास बातें

अधिकारियों ने मदुरै में दो रेल यात्रियों और चेन्नई में एक डंप यार्ड से 180 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन जब्त करने के एक हफ्ते बाद आरोपी की गिरफ्तारी की। ड्रग्स की तस्करी श्रीलंका में की जानी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  एनसीबी ने सादिक को भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का "किंगपिन" नामित किया है, जिसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स की तस्करी की थी।

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, "उन्होंने 45 पार्सल में 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन ऑस्ट्रेलिया भेजा है।" स्यूडोफेड्रिन को नारियल और सूखे मेवों में छिपाकर विदेश भेजा जाता था। इसका उपयोग मेथामफेटामाइन या क्रिस्टल मेथ के उत्पादन में किया जाता है और यह भारत में एक नियंत्रित पदार्थ है।

सादिक ने अब तक चार फिल्में बनाई हैं, जिनमें से एक के इस महीने रिलीज होने की उम्मीद है।

Published : 

No related posts found.