Naxalite attack in Chhattisgarh: नारायणपुर में नक्सलियों ने किया जानलेवा हमला, एक व्यक्ति गंभीर घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले बुधवार को नक्सलियों के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार को नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के रोहताड़ गांव के जंगल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण व्यक्ति गुड्डू के सिर पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डीआरजी का जवान शहीद
इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से माओवादियों का एक हस्तलिखित नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह व्यक्ति पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: नारायणपुर में हुई धर्मपरिवर्तन को लेकर झड़प में पांच और लोग गिरफ्तार
ग्रामीण के बारे में विवरण इकट्ठा किया जा रहा है और हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक घायल व्यक्ति को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार दिया गया और फिर नारायणपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया।