भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर नवाज शरीफ ने की हाई लेवल मीटिंग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहें तनाव को लेकर हाई लेवल मीटिंग की।

Updated : 30 June 2017, 5:24 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहें तनाव के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पड़ोसी देश के साथ अपने रिश्तों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। नवाज की अध्यक्षता में देश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने इस बैठक में भारत के साथ अपने रिश्तों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े: इमरान खान ने बढ़ाई नवाज शरीफ की मुश्किलें, लगा दिया यह बड़ा आरोप

खबरों की माने तो इस मीटिंग के दौरान शरीफ को विदेश मामलों से जुड़े अहम मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई। भारत और अफगानिस्तान के साथ संबंधों का मुद्दा इस बैठक का अहम मुद्दा रहा। इसमें वित्त मंत्री इसहाक डार और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की।

यह भी पढ़े: पनामागेट: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम की बढ़ी मुश्किलें ...

यह भी पढ़े: जानिए भारत लौटने के बाद उज्मा ने पाकिस्तान के बारे क्या कुछ कहा..

बता दें कि बैठक का आयोजन ऐसे समय पर किया गया जब कश्मीर में संघर्ष विराम का कई बार उल्लंघन हो जाने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। दोनों ही पक्ष इन उल्लंघनों के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं। इस बैठक से कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान आधारित हिज्बुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैकि आतंकी घोषित किया है।

Published : 
  • 30 June 2017, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.