सशस्त्र बलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नौसेना ने यहां शुरू किया ये खास कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

भारतीय नौसेना ने रक्षा सेवाओं में लद्दाख के युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्रशासित प्रदेश के लिए बहुआयामी संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नौसेना ने लद्दाख में संपर्क कार्यक्रम शुरू किए
नौसेना ने लद्दाख में संपर्क कार्यक्रम शुरू किए


नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना ने रक्षा सेवाओं में लद्दाख के युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्रशासित प्रदेश के लिए बहुआयामी संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है। नौसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार लेह में छह और सात जुलाई को विभिन्न संपर्क गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

यह कार्यक्रम ऐसे समय में शुरू किया गया है, जब पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर भारतीय एवं चीनी बलों के बीच सीमा विवाद जारी है।

नौसेना ने कहा, ‘‘दूरस्थ इलाकों के विकास के राष्ट्रीय नेतृत्व के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय नौसना ने एक बहुआयामी संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है, जो केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के साथ जुड़ाव मजबूत करने के लिए समर्पित है।’’

उसने एक बयान में कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा सेवाओं में लद्दाख के युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाना, राष्ट्र निर्माण को मजबूती देना और क्षेत्र में समुद्र संबंधी जागरुकता को बढ़ावा देना है।

इन कार्यक्रमों के तहत नौसेना का एक बैंड प्रस्तुति देगा, एक दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा और एक मोटरसाइकिल एवं कार यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

एडमिरल कुमार लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा से भी मुलाकात करेंगे और युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे।

भारतीय नौसेना ने पिछले साल भी पूर्वोत्तर में इसी प्रकार की संपर्क गतिविधियां की थीं।










संबंधित समाचार