Navratari 2020: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मददगार हो सकता है नवरात्र का समय, जानें कैसे..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस संकट के कारण पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी दौरान नवरात्र भी शुरू हो गए हैं। कई विशेषज्ञों का ये मानना है कि नवरात्र का समय कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मददगार साबित हो सकता है। जानिए कैसे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

नवरात्र (फाइल फोटो)
नवरात्र (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः नवरात्र का समय कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सही समय माना जा रहा है। जिसकी वजह से नवरात्र के समय बनने वाला सात्विक भोजन।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रहा है युवा-हल्लाबोल

यह भी पढ़ें | Navratri Special: 21 दिन के लॉकडाउन के बीच इस तरह करें नवरात्र, बरतें ये सावधानियां

 नौ दिन के व्रत में केवल सात्विक भोजन करने की वजह से तेज व खड़े मसालों, प्याज लहसुन से दूर रहने में मदद होती है। जिससे संक्रमण का सामना करना आसान हो जाता है। पर इस समय इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि कहीं, व्रत के चक्कर में आप ज्यादा समय तक खाली पेट ना रहें।

नवरात्र व्रत थाली

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नए केस आए सामने, जानें क्या है अब तक के ताजा आंकड़े

यह भी पढ़ें | Coronavirus Update: जिला प्रशासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां, धारा 144 के बाद भी बाजारों में घूम रहे लोग

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होना चाहिए। जिसके लिए ये बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर कुछ ना कुछ खाते रहें। आर्युवेदिक विशेषज्ञ का कहना है कि जो लोग व्रत रख रहे हैं, उनका प्रतिरक्षण का सामना करना बहुत आसान हो जाएगा। वे इस वक्त सरसों का तेल, मसाले, लहसुन, प्याज और अन्य तामसिक चीजों का सेवन नहीं करेंगे। सादा भोजन करें। फलाहार करें। कम नमक खाएं। देसी घी का उपयोग करें। इससे उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी।










संबंधित समाचार