नवरात्रि स्पेशल: महागौरी की पूजा से मिलेगी हर बाधा से मुक्ति

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा-अराधना की जाती है। महागौरी मां दुर्गा की पूजा से भक्तों के सभी तरह के पाप और कष्ट दूर हो जाते है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2017, 10:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है। नवरात्र के आठवें दिन महागौरी स्वरूप की पूजा-अराधना की जाती है। महागौरी मां दुर्गा की पूजा से भक्तों के सभी तरह के पाप और कष्ट दूर हो जाते है। अष्टमी के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है।

पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए मां महागौरी ने कठोर तपस्या की थी जिससे इनका शरीर काला पड़ गया था। जब भगवान शिव ने इनको दर्शन दिया, तब उनकी कृपा से इनका शरीर अत्यंत गौर हो गया और इनका नाम गौरी हो गया।

ऐसा है मां का स्वरुप

मां महागौरी के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू है। तीसरा हाथ वरमुद्रा में हैं और चौथा हाथ एक गृहस्थ महिला की शक्ति को दर्शाता हुआ है। अपने सांसारिक रूप में महागौरी उज्ज्वल, कोमल, श्वेत वर्णी तथा श्वेत वस्त्रधारी और चतुर्भुजा हैं। ये सफेद वृषभ यानी बैल पर सवार रहती हैं। 

यह है आपके लिए शुभ रंग

महागौरी की पूजा करते समय जहां तक हो सके गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। महागौरी गृहस्थ आश्रम की देवी हैं और गुलाबी रंग प्रेम का प्रतीक है। एक परिवार को प्रेम के धागों से ही गूथकर रखा जा सकते हैं, इसलिए आज के दिन गुलाबी रंग पहनना शुभ रहता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के पाठक शारदीय नवरात्र के पावन पर्व (21 से 29 सितंबर तक) पर हर रोज मां दुर्गा के नौ रूपों से संबंधित कहानियां, पूजा-अर्चना के विधि-विधान, नवरात्र से जुड़ी जुड़ी धार्मिक, आध्यात्मिक कथा-कहानियों की श्रृंखला विशेष कालमनवरात्र स्पेशल में पढ़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट भी देख सकते हैं DNHindi.com

No related posts found.