Navratri 2022: आने वाली है शारदीय नवरात्रि, जानिये आरंभ की तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

डीएन ब्यूरो

शारदीय नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहा है, डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि का है खास महत्व
शारदीय नवरात्रि का है खास महत्व


नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है। इस बार नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर से आरंभ होगा। शारदीय नवरात्रि का पर्व 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

इस बार मां भगवती हाथी पर सवार होकर सुख-समृद्धि लेकर आ रही हैं। ऐसी मान्‍यता है कि यदि माता हाथी और नाव पर सवार होकर आती है तो साधक और भक्तों के लिए लाभकारी तथा कल्‍याण करने वाला होता है। इस बार मां दुर्गा जी ब्रह्म योग में सुख-समृद्धि लेकर हाथी पर सवार होकर आएंगी।

मंदिरों में नवरात्रि की तैयारी

इस बार माता मंदिरों में कोरोना पाबंदियों से मुक्त पर्व की तैयारी की जा रही है। इससे हवन-पूजा और अनुष्ठान के साथ-साथ बड़े पैमाने पर गरबा खेला जाएगा। माता मंदिरों में प्रतिदिन मां का नया श्रृंगार किया जाएगा। 

सुख और समृद्धि का प्रतीक है हाथी

ऐसा माना जाता है कि मां जगदंबा हाथी पर सवार होकर आती है। हाथी को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि यदि माता हाथी और नाव पर सवार होकर आती है तो साधक के लिए लाभकारी व कल्‍याणकारी होता है। 

पूजा का शुभ मुहूर्त

घटस्थापना सुबह का मुहूर्त 06.17 AM - 07.55 AM बजे तक है। घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त 11:54 AM - 12:42 PM तक है।










संबंधित समाचार