Navi Mumbai: भगवान को भी नही छोड़ा,मंदिर में घुसे चोर, 40 हजार रुपये चुराकर फरार

नवी मुंबई उपनगर में स्थित एक गणेश मंदिर से दो अज्ञात व्यक्तियों ने करीब 40 हजार रुपये कथित तौर पर चुरा लिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 November 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

ठाणे: नवी मुंबई उपनगर में स्थित एक गणेश मंदिर से दो अज्ञात व्यक्तियों ने करीब 40 हजार रुपये कथित तौर पर चुरा लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना नेरुल इलाके के शिरवणे में स्थित मंदिर में सोमवार तड़के की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेरुल थाने के एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि दो व्यक्तियों ने मंदिर परिसर में रखी 'दान पेटी' को तोड़ दिया और उसमें से 35 से 40 हजार रुपये की नकदी निकाल ली।

मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच मानी जा रही है। दोनों आरोपियों में से एक ने अपने चेहरे को रुमाल से ढका हुआ है जबकि दूसरे व्यक्ति ने काला मास्क पहना हुआ है।

मंदिर के ट्रस्टी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी), 457 (अपराध करने के लिए रात में गुप्त रूप से घर में अतिक्रमण करना या घर में सेंध लगाना)और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 7 November 2023, 12:32 PM IST

Related News

No related posts found.