Navi Mumbai: नवी मुंबई में ऋण दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के वाशी में पुलिस ने एक वित्तीय कंपनी से जुड़े दो लोगों के खिलाफ ऋण दिलाने के नाम पर 32 लोगों से 15.14 लाख रुपये की ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

15 लाख की ठगी
15 लाख की ठगी


ठाणे: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के वाशी में पुलिस ने एक वित्तीय कंपनी से जुड़े दो लोगों के खिलाफ ऋण दिलाने के नाम पर 32 लोगों से 15.14 लाख रुपये की ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ऋण दिलाने का वादा कर पिछले एक वर्ष से पीड़ितों को ठग रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वाशी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों से कथित तौर पर 15,14,500 रुपये बतौर कमीशन वसूले गए लेकिन उन्हें ऋण नहीं दिलाया गया।

अधिकारी ने एक पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों ने बाद में उनसे संपर्क करना बंद कर दिया और फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वास के आपराधिक उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार