National Open Athletics Championship: पुरुषों की 100 मीटर रेस में सेना के मणिकांत एचएच ने स्थापित किया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
सेना के मणिकांत एचएच ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![मणिकांत एचएच ने स्थापित किया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड](https://static.dynamitenews.com/images/2023/10/11/national-open-athletics-championship-armys-manikant-hh-sets-new-national-record-in-mens-100-meter-race/65269581a7976.jpg)
बेंगलुरू: सेना के मणिकांत एचएच ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु मैराथन के चैम्पियन बनें सेना के अनीश थापा, ज्योति गावते
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इक्कीस साल के मणिकांत तीसरी हीट (शुरुआती दौर) में 10.23 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी पढ़ें |
ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, स्टार्क भी टेस्ट सीरीज से बाहर
उन्होंने ओडिशा के अमिया कुमार मलिक के 2016 में बनाए 10.26 सेकेंड के रिकॉर्ड में सुधार किया।