Cyclone Tauktae: ताउते चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट, NDRF तैनात, जानिये इस चक्रवात की बड़ी बातें

मौसम विभाग ने ‘ताउते’ चक्रवाती तूफान को लेकर देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। समुद्री तटों पर चक्रवात से निपटने के लिये खास बंदोबस्त किये जा रहे हैं। जानिये इस तूफान से जुड़ी कुछ खास बातें

Updated : 15 May 2021, 5:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अरब सागर समेत पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में आने वाले भीषण 'ताउते'  चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने तूफान से पैदा होने वाले हालातों से निपटने और राहत व बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ को भी तैनात कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने भी अपने एयरक्राफ्टों को इस काम में लगा दिया है। अनुमान है कि तट से टकराते समय चक्रवात की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

साइक्लोन तौकते को लेकर आज केरल के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। केरल के 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल में तौकते के कारण कई जगहों पर तेज तूफान और बारिश हो रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र 17 मई को ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो जाएगा। एक दिन बाद यानी 18 मई को इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है। केंद्र सरकार ने हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ को भी तैनात कर दिया है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इस काम में लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के दो C-130 एयरक्राफ्ट से एनडीआरएफ की तीन टीमें गुजरात के जामनगर पहुंची हैं। कुल 126 एनडीआरएफ कर्मियों को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट करके लाया गया। यह टीम राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात की जा रही है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक अरब सागर में ये तूफान पिछले 6 घंटे के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तट से टकराते समय चक्रवात की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। गुजरात के तट से ये तूफान इस वक्त 160 किलोमीटर दूर है, जबकि गोवा के पणजी से इसकी दूरी 350 किलोमीटर है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने ट्वीट कर जानकारी दी, “लक्षद्वीप और अरब सागर के आसपास के इलाकों में गहरा मौसमी डिप्रेशन चक्रवाती तूफान में बदल गया है। 
 

Published : 
  • 15 May 2021, 5:59 PM IST

Related News

No related posts found.