National Herald Case: दिल्ली में यंग इंडिया के दफ्तर को ईडी ने किया सील, कांग्रेस मुख्यालय पर पुख्ता सुरक्षा

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थिति यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग  (फाइल फोटो )
नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर दो दिनों से छापेमारी की जा रही थी। अब खबर है कि ईडी ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया है।

ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी रोष है। कांग्रेस का कहना है कि ये सब कुछ केंद्र के इशारे पर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी दंगों के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

यंग इंडिया के कार्यालय को सील किये जाने के साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल: रोमांचक मुकाबले में हारकर भारत को मिला रजत, जानिये खेल की सारी बातें

जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि सील किये गये परिसर को बिना उसकी अनुमति न खोला जाए। 

ईडी के इस एक्शन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस, अन्य सुरक्षा बल ने कांग्रेस हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेर लिया है। 

अजय माकन बोले कि 5 अगस्त को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाली थी। इसका ऐलान पिछले शनिवार को किया गया था। आज हमारे पास डीसीपी की तरफ से लेटर आया कि कांग्रेस कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय और राहुल-सोनिया के घरों को पुलिस द्वारा घेर लिया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई की बात ना हो। भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के साथ आतंकी के तरह ट्रीट किया जा रहा है।










संबंधित समाचार