छोटे और बड़े बंदरगाहों के लिए बनेगा राष्ट्रीय ग्रिड-मंडाविया

डीएन ब्यूरो

पोत परिवहन मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने कहा है कि बंदरगाहों का बेहतर संचालन के लिए देश में मौजूद करीब दो सौ से ज्यादा छोटे तथा बड़े बंदरगाहों के लिए राष्ट्रीय ग्रिड विकसित किया जाएगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: पोत परिवहन मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने कहा है कि बंदरगाहों का बेहतर संचालन के लिए देश में मौजूद करीब दो सौ से ज्यादा छोटे तथा बड़े बंदरगाहों के लिए राष्ट्रीय ग्रिड विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खेतान को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका

यह भी पढ़ें | बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत, पुनर्वास कार्य तेजी पर

मंडाविया ने मंगलवार को यहां समुद्री राज्‍य विकास परिषद की 17वीं बैठक के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि देश के दो सौ से अधिक छोटे और बड़े बंदरगाहों के लिए एक ग्रिड विकसित करने से बंदरगाहों का आपसी तालमेल के जरिए संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर मानवाधिकार आयोग ने केन्द्र और राज्यों से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय ग्रिड विकसित करने का काम आसान बने इसके लिए केन्‍द्र तथा राज्‍य सरकारों के बीच तालमेल का प्रयास किया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार