

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने सात जनवरी तक शीतलहर चलने पर रेड अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने सात जनवरी तक शीतलहर चलने पर रेड अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: जानिये अब कैसा है दिल्ली की हवा का हाल, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।दिल्ली में उत्तर- पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से आज लोधी रोड़ पर न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कई पर्वतीय क्षेत्रों से नीचे रहा।
यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, जानिये क्या रहा AQI स्तर
इस तरह दिल्ली में आज सुबह सीजन की सबसे सर्द सुबह रही और राजधानीवासियों को हाड कंपाने वाली सर्दी से दोचार होना पड़ रहा है। (वार्ता)
No related posts found.