नासिक : भोजनालय में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, दो लोग घायल

नासिक शहर के इंदिरानगर इलाके में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण हुए विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 5:58 PM IST
google-preferred

नासिक:  नासिक शहर के इंदिरानगर इलाके में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण हुए विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना कलानगर लालबत्ती के पास मैत्रा विहार अपार्टमेंट में स्थित एक भोजनालय में सुबह नौ बजकर 15 पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया, ''गैस रिसाव के कारण रात भर दुकान में गैस जमा हो गई। जब मालिक दत्तात्रेय लाहमगे ने आज (सोमवार) सुबह दिन में काम शुरू करने के लिए बिजली का स्विच ऑन किया तो विस्फोट हो गया। लाहमगे और उसके साथ आया एक ऑटोरिक्शा चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत कार्य के लिए पहुं‍चे दमकलकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।''

इंदिरानगर थाने के अधिकारी ने बताया कि विस्फोट का प्रभाव इतना जोरदार था कि फर्नीचर और बर्तन सड़क पर बिखर गए और धमाके की आवाज से घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

 

No related posts found.