Narendra Modi: चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने की अंतिम कैबिनेट बैठक, जानिये भाजपा की कम सीटों पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपनी मौजूदा सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक ली। इस बैठक में मोदी ने भाजपा की कम सीटों के बारे में बात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Updated : 5 June 2024, 3:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर एक बार सरकार को लेकर एक्टिव मोड में आ गये हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को अपनी मौजूदा सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक ली। इस बैठक में मोदी ने आम चुनाव में भाजपा की कम सीटों के बारे में बात की। 

कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने अपने दस साल के कामकाज को लेकर एक बार फिर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा 10 साल हमने खूब काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की कम सीट आने पर पीएम मोदी ने कहा कि नंबर गेम बदलता रहता है। हार जीत का खेल चलता रहता है।

इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति को प्रधानमंत्रि पद से अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि नई सरकार के गठन तक वे इस पद पर बने रहेंगे।

कैबिनेट बैठक के बाद पीएम आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक होने वाली है, जिसमें सरकार के गठन को लेकर और इसके लिए दावा पेश करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 

Published : 
  • 5 June 2024, 3:46 PM IST

Related News

No related posts found.