

भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘मै भी चौकीदार’ के कैंपेन की शुरुआत करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘मै भी चौकीदार’ के कैंपेन की शुरुआत करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' रख लिया है।
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है। इसमें पीयूष गोयल, अमित मालवीय, तेजिंदर बग्गा शामिल है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए 'चौकीदार चोर है' कहा था । अब विपक्ष के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार में शामिल कर लिया है।
No related posts found.