नगालैंड: 100 साल पुराने दीमापुर रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नगालैंड में एक सदी पुराने दीमापुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

दीमापुर रेलवे स्टेशन (फाइल)
दीमापुर रेलवे स्टेशन (फाइल)


दीमापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नगालैंड में एक सदी पुराने दीमापुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

यह देश भर के उन 508 स्टेशनों में से एक है, जिनका 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत आधुनिकीकरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियां जल्द ही रेलवे नेटवर्क से जुड़ेंगी।

मोदी ने कहा कि रेल लाइनों के दोहरीकरण, गेज परिवर्तन, विद्युतीकरण, नए मार्गों के निर्माण पर तेजी से काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “पूर्वोत्तर क्षेत्र में नई रेल लाइनों की शुरूआत तीन गुना बढ़ गई है। ”

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर के कुल 56 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।

 










संबंधित समाचार