ढाई माह मौत से चली जंग में नईम को मिली शिकस्त, लखनऊ से आज घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

बृजमनगंज में ढाई माह पूर्व थाना क्षेत्र के फुलमनहा के टोला ईसरीवर में सड़क हादसे में अहमद अली की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि मोहम्मद नईम गंभीर रूप से घायल हुए थे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2024, 7:25 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी मोहम्मद नईम पुत्र सफी मोहम्मद का शव आज शुक्रवार को लखनऊ से घर पहुंचा। शाहाबाद मस्जिद के निकट स्थित उसके घर पर सुबह से ही शव के आने की प्रतीक्षा परिजनों द्वारा की जा रही थी। शव के पहुंचने पर परिजनों की चीख चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। 
यह रहा पूरा मामला
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा फुलमनहा टोला ईसरीवर में 14 दिसंबर 2023 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में अहमद अली की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मोहम्मद नईम गंभीर रूप से घायल हुए थे। परिजनों ने इसे गोरखपुर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था जहां से हालत गंभीर होने पर इसे लखनऊ ले गए थे। जहां आज तक इसका इलाज जारी था। नईम
ने ढाई माह तक मौत से जंग लड़ी। किंतु नईम को शुक्रवार की सुबह मौत ने शिकस्त दे दी और यह जिंदगी से जंग हार गया। 
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
18 वर्षीय मृतक के पिता शफी मोहम्मद ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि नईम एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। उसका एक महीने से लखनऊ के प्राइवेट हास्पिटल में आईसीयू में इलाज चल रहा था। शव घर आने पर पूरे परिवार का माहौल गमगीन हो गया। 

Published :