राफेल नडाल ने 11वीं बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह.. मारिया शारापोवा बाहर

डीएन ब्यूरो

राफेल नडाल ने आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 11वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा बाहर हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

राफेल नडाल
राफेल नडाल


मेलबोर्न: विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अपना विध्वंसक प्रदर्शन जारी रखते हुए चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को रविवार को 6-0 6-1 7-6 से पीटकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में मारिन से हारी साइना नेहवाल 

यह भी पढ़ें: मेलबर्न वनडेः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास 

दूसरी सीड नडाल ने चेक गणराज्य के बेर्दिच को दो घंटे पांच मिनट में 6-0 6-1 7-6 से हराया। नडाल ने इस टूर्नामेंट में 11वीं बार और कुल ग्रैंड स्लेम में 37वीं बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में नडाल का मुकाबला अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो से होगा। तियाफो ने प्री-क्वार्टरफाइनल में 20 वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को तीन घंटे 39 मिनट में 7-5 7-6 6-7 7-5 से हराया। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार