मेलबर्न वनडेः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास

तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 18 January 2019, 4:33 PM IST
google-preferred

मेलबोर्न: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। भारत ने इस तरह पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल की।

 

भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।कप्तान विराट कोहली की सेना ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया में दोहरी ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर इस दौरे को भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा दिया। (वार्ता)

Published : 
  • 18 January 2019, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.