यूपी के गाजियाबाद में रहस्यमयी मौत, ढाबे में इस तरह मृत मिला शख्स

जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में सड़क किनारे स्थित ढाबे की मेज के नीचे एक व्यक्ति रहस्यमयी हालत में मृत पाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2023, 12:39 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में सड़क किनारे स्थित ढाबे की मेज के नीचे एक व्यक्ति रहस्यमयी हालत में मृत पाया गया। 

मृतक की पहचान सुंदर के रूप में हुई है, जो किराए के मकान में रह रहा था और एक दूध डेयरी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम सुंदर घर से निकला था, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह तक नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की तो उसका शव ढाबे की मेज के नीचे पड़ा मिला।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर) रितेश त्रिपाठी ने कहा कि जब सुंदर अपने घर से गया था तो वह नशे में था और उसकी पत्नी ने उसे बाहर जाने से रोका लेकिन उसने पत्नी की बात नहीं मानी।

त्रिपाठी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद शराब की शुद्धता की भी जांच की जाएगी।

त्रिपाठी ने कहा कि हो सकता है कि उसने कहीं और से शराब खरीदी हो, इसलिए अवैध शराब की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

No related posts found.