

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना जंगल में एक नाबालिग युवक गर्दन कटा शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। युवक का शव बुरी तरह लहूलुहान है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर..
मुज़फ्फरनगर: थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना जंगल में नाबालिक युवक की गर्दन कटी डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। लावारिस हालत में मिले शव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं। मामले की जांच और सुराग के लिये पुलिस जंगल में छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की गर्दन पर किसी जानवर ने हमला किया। मृतक युवक दीपक पुत्र सोहन ग्राम वहलना का बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है।
No related posts found.