मुज़फ्फरनगर: जब कोर्ट परिसर की बिल्डिंग से कूदने लगी महिला.. देखें हैरान करने वाला वीडियो
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी कोर्ट परिसर में उस समय सबके होश उड़ गये जब एक महिला कोर्ट परिसर की बिल्डिंग के ऊपर चढ़ गई और वहां से कूदने का प्रयास करने लगी। महिला को देख वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गये। पूरी खबर..
मुज़फ्फरनगर: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस समय सभी की सांसें थम गयी, जब पति से नाराज एक महिला आत्महत्या करने के लिये बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल पर पहुंच गयी। महिला कोर्ट परिसर की बिल्डिंग के ऊपर से कूदने का प्रयास करने लगी। इस दौरान वहां जबरदस्त हंगामा मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पति के साथ बच्चे को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। वह तारीख पर अदालत में आयी थी। सुनवाई के बाद नाराज होकर महिला जान देने पर उतारू हो गयी और कोर्ट परिसर की बिल्डिंग के ऊपरी तल पर पहुंच गयी।
महिला को कूदने की मुद्रा में देख वहां मौजूद लोगो के हाथ-पांव फूल गये। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाने लगे। मौके पर पंहुची पुलिस ने बमुश्किल महिला को नीचे उतारा।