

मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 22 लाख की लूट में शामिल मुख्य बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गया।
मुज़फ्फरनगर: यूपी पुलिस द्वारा राज्य में बदमाशों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान रंग दिखाता नजर आ रहा है। पश्चिमी यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 लाख की लूट में शामिल कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया।
जानकारी के मुताबिक घायल बदमाश का नाम शक्ति है। बदमाश शक्ति की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। पुलिस को लंबे समय से इस बदमाश की तलाश थी।
इनामी बदमाश शक्ति को पुलिस टीम ने बुढाना क्षेत्र में जबावी कार्रवाई में जख्मी किया। इस टीम में दबंग इंस्पेक्टर चमन सिंह चावड़ा व क्राइम ब्रांच की टीम के जवान सोबीर नागर, आदेश त्यागी, सिपाही हरेन्द्र आदि शामिल रहे। जख्मी बदमाश 22 लाख रुपये की लूट का मुख्य आरोपी है।
No related posts found.