मुजफ्फरनगर: गंगा की साफ-सफाई के लिये संतों ने शासन को दी आर्थिक सहायता

थाना भोपा क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ व विश्वविख्यात शुक्र तीर्थ हनुमत धाम के महामंडलेश्वर ने गंगा की सफाई के लिये निजी स्तर पर स्थानीय प्रशासन को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2018, 7:08 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ व विश्वविख्यात  शुक्र तीर्थ हनुमत धाम के महामंडलेश्वर केशवानंद महाराज व महामंडलेश्वर विनय स्वरूप ने गंगा की साफ-सफाई के लिये सरकार को आर्थिक मदद दी। गंगा की स्वच्छता और जल अनावरण व बढ़ोतरी के लिए उन्होंने जिलाधिकारी राजीव शर्मा को 51-51 हजार रुपए के चेक दिए। संतो ने शुक्रताल का नाम शुक्रतीर्थ करने का आग्रह भी किया।

महाराज ने कहा कि संत समाज समय-समय पर प्रशासन की आर्थिक सहायता पहले भी करता आया है, जिससे प्रशासन धार्मिक कार्यों में रुचि ले व धार्मिक कार्यों में मंदिर और शुक्र ताल में स्थित गंगा में पानी की जो कमी हो रही है, उसको दूर करने में सहायता की जा सके।

जिलाधिकारी ने भी 51,000 का चेक अपने कोटे से सन्त समाज की आर्थिक सहायता के साथ मिलाकर राजकोष में जमा कराया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से धार्मिक कार्यों में शुक्रताल में मां गंगा की पावन जल की साफ-सफाई और बढ़ोतरी करने में आर्थिक सहायता देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शुक्रताल को साफ स्वच्छ और डेवलप कराने में आर्थिक सहयोग दें। ।
 

Published : 

No related posts found.