Mutual Funds: बाजार में उतार-चढ़ाव, लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा कायम

डीएन ब्यूरो

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्‍यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेश (फाइल फोटो)
म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेश (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड उद्योग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बाजार में उथल-पुथल के बावजूद शेयरों में निवेश करने वाली सतत खुली म्युचुअल फंड योजनाओं में जनवरी 2023 में पूंजी निवेश का प्रवाह मजबूत बना रहा और इन योजनाओं में निवेश 72 प्रतिशत बढ़कर 12,546.51 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर, 2022 में ऐसी योजनाओं में निवेश 7,303.39 करोड़ रुपये रहा था।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के खंड में जनवरी में निवेश 13,856 करोड़ रुपये के नए रिकार्ड स्तर पर रहा। 

दिसंबर, 2022 में एसआईपी में 13,573 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। (वार्ता)










संबंधित समाचार