Crime in Barabanki: बाराबंकी में दिल दहलाने वाली वारदात, जानिये पूरी खौफनाक घटना

बाराबंकी जनपद में बकरी चराने गए बुजुर्ग का खेत में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बकरी चराने गए बुजुर्ग का खेत में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के देवा थाना क्षेत्र के पींड गांव में शुक्रवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 60 वर्षीय मोहम्मद अजीज सुबह बकरी चराने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

देर शाम तक उनके घर न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में उनका खून से लथपथ शव मिला।

अजीज के शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे, जिससे उनकी निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

मृतक मोहम्मद अजीज के तीन बेटे हैं, जिनमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। गांव में भी दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है या किसी गहरी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया हैं।