Murder in Delhi: दिल्ली के राजौरी गार्डन में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 7:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का दावा किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बदला लेने के लिए 5,000 रुपये में एक पिस्तौल की व्यवस्था की थी।

पुलिस ने बताया कि आलोक माथुर (18) का शव शनिवार सुबह राजौरी गार्डन के एक पार्क में मिला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने शुरूआत में यह संदेह जताया था कि हमला एक धारदार हथियार से किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम में यह पता चला कि उसे दो गोली मारी गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र आलोक का एक हफ्ते पहले आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि आलोक और उसके दोस्तों ने उस झगड़े के दौरान सौरभ चोपड़ा और प्रथम की पिटाई की थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने 5,000 रुपये में एक पिस्तौल का इंतजाम किया और शुक्रवार रात आलोक पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार को रघुवीर नगर स्थित उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

Published : 
  • 12 February 2024, 7:36 PM IST

Related News

No related posts found.