UP News: अखिलेश यादव ने मुनव्वर राना को दी श्रद्धांजलि, दिवंगत शायर को लेकर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राना को श्रदंधांजिल दी। इस मौके पर उन्होंने मुनव्वर राना को लेकर बड़ी बात भी कही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना ने रविवार शाम को इस दुनिया का अलविदा कह दिया। मुनव्वर राना के निधन से साहित्य की दुनिया में सन्नाटा छा गया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह उनके घर पहुंचर दिवंगत शायर को श्रद्धांजलि और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। अखिलेश यादव ने राना जैसे शायर दुनिया में कम आते हैं।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने मुनव्वर राना को याद किया और उनके निधन के शायरी और साहित्य की दुनिया के लिये बड़ी क्षति बताई। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने अपने लेखन के जरिये हमेशा लोगों को जगाने का काम किया।

मशहूर शायर के निधन पर शोकाकुल परिवार के बीच अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा कि मुनव्वर राना प्रदेश और देश के एक बड़े शायर थे। उनकी कई कविताएं और शायरी बेहद लोकप्रिय थी। वे जब किसी भी कार्यक्रम में जाते थे तो लोग उनसे अक्सर मां के बारे में सुना करते थे, जो उन्होंने लिखा। 

अखिलेश यादव ने कहा कि मैने खुद उनके कई कार्यक्रमों में लोगों को उनसे कुछ सुनाने और कहने का निवेदन करते देखा। 

उन्होंने कहा कि हमने एक पीढ़ि के बड़े शायर को खो दिया है। ऐसे शायर दुनिया में कम आते हैं, जो कई मौकों पर बहुत स्पष्ट होते हैं। वे कभी मन में बात नहीं रखते थे। वे यह नहीं सोचते थे कि जो बात मन में है, उसे बोलकर क्या असर पड़ेगा। वे बातों को कह देते थे, मन में नहीं रखते थे।










संबंधित समाचार