मुंबई: एक और एक्टर की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत, किचन में पंखे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
फिल्म नगरी मुंबई से एक और दुखद व चिंताजनक खबर है। यहां एक और युवा कलाकार ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पंखे से लटकती बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी। पढें, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
मुंबई: युवा बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजूपत की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि फिल्म इंडस्ट्री मुंबई से एक और दुखद खबर आ रही है। कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के एक बड़े सितारे ने फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत का मामला भी संदिग्ध माना जा रहा है। कमरे से आ रही बदबु की शिकायत के बाद जब लोग और पुलिस उनके फ्लैट के अंदर पहुंची तो उनकी बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी।
पुलिस को एक्टर के घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने कई एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें वित्तीय एंगल महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सुसाइड की यह खबर टीवी एक्टर समीर शर्मा से डुड़ी हुई है। 44 वर्षीय समीर शर्मा ने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। समीर शर्मा को टीवी सीलियल 'कहानी घर-घर की' से काफी प्रसिद्धि मिली। मुंबई की उपनगर मलाड पुलिस ने इस सुसाइट मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
RIP Chitra: मशहूर एक्ट्रेस और वीजे चित्रा का शव होटल से बरामद, देर रात तक की थी शूटिंग, सुसाइड की आशंका
His neighbours had complained that a foul smell was coming from his residence. When a guard went there, he saw that doors of the kitchen were open & he was hanging from the ceiling: Dinesh Bubna, Secretary of the housing society in Mumbai where TV actor Sameer Sharma was residing https://t.co/QAH4C9v6CD pic.twitter.com/rRR2dDUoCa
— ANI (@ANI) August 6, 2020
समीर शर्मा छोटे पर्दे के फेमस एक्टर थे, वो कई सीरियल्स में नज़र आ चुके थे। वे ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘कहानी घर घर की’, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'इस प्यार को क्या नाम दें, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू जैसे कई प्रमुख टीवी सीलियल्स में काम कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा ने उपनगर मलाड (पश्चिम) स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में रहते थे। यह अपार्टमेंट उन्होंने इसी साल किराये पर लिया था। उन्होंने अपने घर के किचन में फांसी पर लटटकर जान दी। पुलिस के मुताबिक समीर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी, क्योंकि उनकी बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ड्यूटी पर तैनात SSB जवान ने अपनी ही सर्विस गन से खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटे अधिकारी
बताया जाता है कि बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था। समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था। सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस द्वारा पूरे घर को सर्च किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।