Sensex-Nifty: आर्थिक विकास पर वैश्विक रुख का सेंसेक्स-निफ्टी बड़ा असर, मार्केट में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की ब्याज दर वृद्धि पर दिशानिर्देश और अमेरिका में महंगाई के जारी होने वाले आंकड़े से वैश्विक आर्थिक विकास की गति को लेकर घबराए निवेशकाें की चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम मच गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेंसेक्स-निफ्टी (फाइल फोटो)
सेंसेक्स-निफ्टी (फाइल फोटो)


मुंबई:  यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की ब्याज दर वृद्धि पर दिशानिर्देश और अमेरिका में महंगाई के जारी होने वाले आंकड़े से वैश्विक आर्थिक विकास की गति को लेकर घबराए निवेशकाें की चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम मच गया।

ईसीबी ने गुरुवार को कहा कि वह वर्ष 2011 के बाद अगले महीने ब्याज दरों में पहली बार वृद्धि करेगा। ऐसा अनुमान है कि अमेरिका में शुक्रवार को जारी होने वाले आंकड़े में यदि खुदरा महंगाई बढ़ने की गति तेज रही तो फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकता है।

ऐसे में वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार को लेकर घबराए निवेशकाें की बिकवाली से विदेशी शेयर बाजार दो सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गए। (वार्ता)










संबंधित समाचार