संजय लीला भंसाली के साथ एक बार फिर फिल्म करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड में लोगों के दिलों पर राज कर रहे सलमान खान एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहें हैं। जाने डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में फिल्म का नाम क्या है..

Updated : 5 September 2018, 1:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर से संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। चर्चा है कि भंसाली कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है। भंसाली अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें: केवल इस अभिनेता के साथ बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं जया प्रदा

भंसाली एक बार फिर सलमान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘इंशा अल्लाह’ होगा। सलमान से जब पूछा गया कि क्या वह भंसाली की फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं, तो सलमान ने कहा कि हां वह संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं लेकिन ये सच है कि अभी तक भंसाली ने मुझे स्क्रिप्ट नहीं सुनाई है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन तोड़ेंगी आठ साल का ब्रेक, इस फिल्म से करेंगी कमबैक

सलमान खान ने भंसाली के साथ हम दिल दे चुके सनम, खामोशी और सांवरिया जैसी फिल्मों में काम किया है।

Published : 
  • 5 September 2018, 1:30 PM IST

Advertisement
Advertisement